12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेंडर उचित मूल्य पर यात्रियों को खाद्य व पेय पदार्थ की बिक्री करें

डिप्टी सीसीएम ने गया जंक्शन का किया निरीक्षण, अफसरों को दिये निर्देश

डिप्टी सीसीएम ने गया जंक्शन का किया निरीक्षण, अफसरों को दिये निर्देश

बुकिंग काउंटर से लेकर वेटिंग हॉल तक का लिया जायजा, कहा-साफ-सफाई को और बेहतर बनाएं

संवाददाता, गया जी. पूर्व मध्य रेलवे के उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएस) प्रभाष राघव ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं, टिकट व्यवस्था तथा साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. उपमुख्य सीसीएस ने बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. डिप्टी सीसीएम (पीएस) प्रभाष राघव गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस से पटना से गया पहुंचे थे. इनके साथ टिकट चेकिंग अभियान से जुड़े रेलकर्मियों का एक दल भी था. गया पहुंचने के बाद श्री राघव ने गया जंक्शन पर संचालित खानपान स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने उचित मूल्य पर ही यात्रियों को खाद्य व पेय पदार्थ बिक्री करने के निर्देश दिये. स्टॉल पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस के कागजात को भी देखा. इन स्टॉलों के लाइसेंस की भी जांच की.

डिजिटल टिकटिंग से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

डिप्टी सीसीएस ने टिकट वेंडिंग मशीनों की तकनीकी स्थिति भी जांची और सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मशीनें सुचारू रूप से काम करें. उन्होंने कहा कि डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना रेलवे की प्राथमिकता है. ऐसे में मशीनों की नियमित सर्विसिंग और मॉनीटरिंग अनिवार्य है. यात्री सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म क्षेत्र की साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया. वेटिंग हॉल में साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी. कहा कि स्वच्छता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

गाड़ी संख्या 18626 से पटना लौट गये

उन्होंने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर टिकट ले रहे यात्रियों से भी बातचीत की. उन्होंने विशेष रूप से महिला यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया. गया जंक्शन पर निरीक्षण करने के बाद उड़नदस्ता टीम के साथ गाड़ी संख्या 18626 से पुनः पूर्व मध्य रेल मुख्यालय की तरफ पटना लौट गये. इस निरीक्षण के क्रम में गया जंक्शन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक समेत वाणिज्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel