गया. बिहार भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने, भूमिहीनों को पांच डिसमिल बासगीत जमीन देने का वादा पूरा करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष जन अभियान बिहार के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जिले के बाराचट्टी, बोधगया, चंदौती , आमस, कोंच, टिकारी, परैया सहित कई अन्य गांवों के मजदूर व भूमिहीन महिला व पुरुष शामिल थे. प्रदर्शनकारी इससे पहले गांधी मैदान से रैली निकाल कर समाहरणालय पहुंचे व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान जन अभियान का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. सभा की अध्यक्षता सर्वहारा जनमोर्चा आकांक्षा द्वारा किया गया. सभा की शुरुआत अभियान के संयोजक, सीपीआई एमएल के नंदकिशोर सिंह द्वारा की गयी. सभा को इनके अलावा जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी के अशोक प्रियदर्शी, सर्वहारा जनमोर्चा के अजय सिन्हा, नागरिक अधिकार रक्षा मंच के रंजीत व एमसीपीआइ (यू) के कमलेश चौरसिया ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे बिहार में जमीनी आंदोलन तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है