गुरारू.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से लोजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध पासवान ने मुलाकात की. उन्होंने गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के कई विषयों पर चर्चा की. इस दौरान सुबोध पासवान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को ज्ञापन देकर गुरुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुरारू प्रखंड मुख्यालय में इंजीनियरिंग कालेज की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि यदि हमारे क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो जाती है, तो यहां के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और पढ़ाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा. गुरारू जैसे कस्बे में तकनीकी शिक्षा के साधनों की कमी के कारण शिक्षा का पिछड़ापन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरारू में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापना करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है