गया. गया से दिल्ली व भुवनेश्वर जानेवाले रेलयात्रियों के लिए एक खास खबर है. यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू, सासाराम, गया के रास्ते नयी दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच विशेष सुपरफास्ट आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04060 व 04059 का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन नयी दिल्ली से 24 मई से 14 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को और भुवनेश्वर से 25 मई से 15 जून तक प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी. इस विशेष गाड़ी का कुल चार-चार ट्रिप किया जायेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि गाड़ी नयी दिल्ली से प्रारंभ होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया जंक्शन, कोडरमा, गोमो, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, हिजली, जलेश्वर, बालासोर, जाजपुर रोड होते हुए भुवनेश्वर तक जायेगी. नयी दिल्ली से चलने वाली गाड़ी (04060) सुबह 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और भुवनेश्वर में अगले दिन शाम 04:40 बजे पहुंचेगी. मार्ग में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर यह रात 22:25 बजे पहुंचेगी व 22:35 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह सासाराम में रात 23:40 बजे पहुंचेगी व 23:42 बजे प्रस्थान करेगी और गया जंक्शन पर सुबह 02:20 बजे पहुंचेगी और 02:25 बजे रवाना होगी. वहीं भुवनेश्वर से लौटने वाली गाड़ी (04059) भुवनेश्वर से 19:00 बजे रवाना होकर गया जंक्शन पर अगले दिन सुबह 08:45 बजे पहुंचेगी. 08:50 बजे प्रस्थान करेगी. सासाराम में सुबह 10:13 बजे आगमन और 10:15 बजे प्रस्थान का समय निर्धारित है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी और 11:40 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली में अगले दिन रात में 00:30 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है