बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तुरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले शंकर यादव के बैंक खाते से साइबर ठगी की गयी और उनके खाते से 58700 रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में उन्होंने सइबर थाने में शिकायत की है कि उनका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. 22 अक्तूबर को उनके खाते से छोटी-छोटी रकम में कुल 58700 रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया. उनके खाते से कुल 17 ट्रांजेक्शन कर रुपये की ठगी की गयी है. उन्होंने साइबर थाने में आवेदन देकर इसकी जांच करने व कार्रवाई करने हुए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

