गया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल व 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात कारू राजवंशी को गेहलौर थाना क्षेत्र के गेहूना गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी रविवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. उन्होंने बताया कि आठ अगस्त 2020 को जमीन के विवाद में गेहूना गांव के रहनेवाले मुकेश राजवंशी के पिता रामचंद्र राजवंशी पर लोहे के रड से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान नौ अगस्त 2020 को घायल रामचंद्र राजवंशी की मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर 10 अगस्त 2020 को रामचंद्र राजवंशी के बेटे मुकेश राजवंशी के बयान पर कारू राजवंशी व उनके दोनों बेटों सहित अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में कारू राजवंशी लगातार फरार चल रहा था. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन, कारू राजवंशी के फरार रहने की वजह से उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की गयी थी. इसके बावजूद वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा, तो उसके विरुद्ध पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. तब इनामी कारू राजवंशी को गिरफ्तार करने को लेकर उनके मॉनीटरिंग में एसएसपी ने एक विशेष टीम गठित की. इसी दौरान विशेष टीम को सूचना मिली कि कुख्यात कारू राजवंशी अपने गांव गेहूनी आये हुए है. एसटीएफ ने विशेष टीम के साथ गेहूना गांव की घेराबंदी कर कारू राजवंशी को गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है