Crime News: बिहार के गया जिले में रविवार सुबह एक बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया. डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले 61 वर्षीय डोमन यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना को अपराधियों ने घर से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
गमछे से मुंह बांधा, फिर उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक, मृतक जब सुबह टहलने निकले थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें दबोच लिया. अपराधियों ने गमछे से उनका मुंह बांध दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे रामलाल यादव ने बताया कि उनके पिता का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था और इसी पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई.
नक्सली रिश्तेदारी से भी जुड़ सकता है मामला
मृतक डोमन यादव नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के चाचा थे, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, वहीं, गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है.
एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड जुटे जांच में
घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं. इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी और मामले की गहन जांच की जा रही है.
इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
हत्या के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ रहा है. पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी से ही भय का माहौल खत्म हो सकेगा.