मानपुर. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मानपुर प्रखंड अंतर्गत दोहारी गांव में बुधवार को कांग्रेस जिला महिला प्रभारी रेखा हिरन ने महिला जनसंवाद कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार की नीति, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर बातें रखीं. मौके पर जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) डॉ पिंकी कुमारी, युवा कांग्रेस नेता डॉ शशि शेखर सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने भी अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम में भाग लेने आये मुख्य अतिथि का स्वागत भी किया गया. काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है