23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : सीएम ने 1438 करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात

Gaya News : प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया पहुंचे. यहां पर कई विकास योजनाओं की सौगात उन्होंने दी. इमामगंज, बोधगया में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया. प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया पहुंचे. यहां पर कई विकास योजनाओं की सौगात उन्होंने दी. इमामगंज, बोधगया में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके बाद मॉडल अस्पताल प्रभावती की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया. इसके साथ ही यहां 816 योजनाओं का शिलान्यास व 898 योजनाओं का उद्घाटन किया. सभी योजनाएं 1438 करोड़ रुपये की हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया. सबसे पहले मुख्यमंत्री इमामगंज प्रखंड के लावाबार बांध पहुंचे. यहां प्रस्तावित बांध निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद कोठी-सलैया पथ पहुंचे. यहां पथ निर्माण विभाग की प्रस्तावित इमामगंज-कोठी-सलैया सड़क चौड़ीकरण और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद बोधगया प्रखंड के आदर्श गांव बतसरपुर पहुंचे. यहां सम्राट अशोक वाटिका, महात्मा गांधी खेल मैदान व हाइस्कूल का उद्घाटन किया. गोवर्धन योजना, मनरेगाहाट और आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया. जिले में विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण किया. जीविका दीदियों के स्टॉल पर पहुंचे. यहां जीविका दीदियों ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने नीरा संग्रहण-सह-बिक्री केंद्र का भी मुआयना किया.

जीविका दीदियों की बात

उन्होंने स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाई गयी. सरकार ने ही इनका नाम ””जीविका”” रखा. केंद्र सरकार ने इसे ””आजीविका”” नाम दिया. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी. जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी दी. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. स्वागतगान गाकर उनका स्वागत किया. बच्चों ने बिहार के विकास से जुड़ा गीत प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी बातचीत की. बच्चों ने गुलाब का फूल भेंट किया. छठ घाट निर्माण का भी निरीक्षण किया.

29 करोड़ की लागत से बने अस्पताल भवन का उद्घाटन

इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री कलाकारों के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्धन किया. इसके बाद प्रभावती अस्पताल पहुंचे. यहां 48 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल अस्पताल के पहले फेज में 29 करोड़ की लागत से बने अस्पताल भवन और सेंसरी गार्डन का उद्घाटन किया. बताया कि 100 बेड का मॉडल हॉस्पिटल प्रभावती की नयी बिल्डिंग करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है. बेड व सारे संसाधन को यहां लगा दिया गया है. बिल्डिंग 55 मीटर लंबी व 40 मीटर चौड़ी पांच तल्ले की है. मॉडल अस्पताल प्रभावती की बिल्डिंग में 10 बेड का आयुष चिकित्सालय व ड्रग कंट्रोल ऑफिस के लिए भी जगह आरक्षित किया गया है. सभी बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाइ की व्यवस्था की गयी है. बिल्डिंग में दो लिफ्ट व एक रैंप भी बनाया गया है. इसमें दो मेजर व एक माइनर ओटी के अलावा एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी बनाया गया है.

ये रहे मौजूद

प्रभावती अस्पताल में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक डॉ अनिल कुमार, विधान पार्षद कुमोद वर्मा, जीवन कुमार व कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel