गया. सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) द्वारा आयोजित डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 5.0 में चैंपियन सुपर किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन के साथ विजेता बनी. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में डीपीएल 5.0 का आयोजन एसएलजी के प्रमुख और डीन प्रो अशोक कुमार के मार्गदर्शन में संकाय समन्वयक डॉ पल्लवी सिंह द्वारा किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 5.0 का अंत समापन सत्र के साथ हुआ. नीलामी चरण के बाद उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुए डीपीएल 5.0 में कुल 24 टीमों, 72 वक्ताओं और 12 निर्णायकों ने हिस्सा लिया. शुरुआती 24 टीमों में से केवल आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल के बाद फाइनल राउंड में चैंपियन सुपर किंग्स और एलोक्वेंट ओरेटर्स की टीम आमने-सामने थी. समापन समारोह में प्रो अशोक कुमार ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों की बौद्धिक दृढ़ता, खेल भावना और पूरे टूर्नामेंट के दौरान समर्पण लिए प्रतिभागियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया. डॉ पल्लवी सिंह ने आयोजक टीम, निर्णायकों, टीम मालिकों और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक बोलने के कौशल को बढ़ावा देने में इस तरह की लीग की भूमिका पर जोर दिया गया. चैंपियन सुपर किंग्स को 7000 रुपये, ट्रॉफी और उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र मिला. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है