गुरुआ. गुरुआ ब्लॉक के सभागार में शनिवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ पूजा गहलौत ने कहा कि सभी मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ होली मनाएं. वहीं थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम व सीओ मो अतहर जमील ने कहा कि शरारती तत्व पर कड़ी निगाह रहेगी. किसी भी प्रकार की अनहोनी की कोई खबर मिले तो इसकी सूचना तुरंत दें. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर प्रसाद, बैजूधाम के संयोजक गिरजा शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अर्जुन कुमार सिह, मुखिया अजहर आलम, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान, मुखिया परमेश्वर चौधरी,सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, कड़े खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है