11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिश्वत लेने के आरोप में बीएलओ पर केस दर्ज

डीएम के आदेश में बीडीओ ने करायी प्राथमिकी

डीएम के आदेश में बीडीओ ने करायी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मानपुर.

प्रखंड के मध्य विद्यालय नौरंगा (हिंदी) में कार्यरत सहायक शिक्षक सह मतदान बूथ संख्या 119 पर कार्यरत बूथ लेवल ऑफिसर को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं से वोटर लिस्ट ऑन लाइन करने के दौरान रिश्वत लेने के मामले को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने गंभीरता से लिया है. डीएम के आदेश पर भ्रष्टाचार के मामले में मुफस्सिल थाने में बीडीओ वेद प्रकाश के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रखंड कार्यालय में मिली जानकारी अनुसार, शिक्षक के निलंबन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. इस मुकदमे का अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को बनाया गया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में रिश्वत लेने के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. इधर, प्रखंड कार्यालय में इस घटना को लेकर सोमवार को चर्चा होती रही. इससे अन्य बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) में हड़कंप मच गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपित गौरीशंकर नौरंगा गांव का रहने वाले हैं. वे दो तीन सालों के अंदर रिटायर्ड होने वाले थे.

क्या कहते हैं बीडीओ

बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि गौरी शंकर को रिश्वतखोरी के मामले में बीएलओ पद से हटाते हुए बूथ संख्या 119 के बीएलओ अल्ताफ हुसैन हाली को जिम्मेदारी दी गयी है, ताकि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel