डुमरिया.
मैगरा थाना क्षेत्र के ग्राम चोन्हा टोला नयकाडीह में बीते दिन सोमवार को तेतरी देवी की जमीन विवाद व डायन-भूत का आरोप लगाकर की गयी हत्या को लेकर मृतका के पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देते हुए तकरीबन 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है, जबकि आवेदन देने के मात्र चार घंटे के अंदर गठित पुलिस की टीम ने दो संदिग्ध राजेश यादव और जोगिंदर यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह पुलिस की बडी उपलब्धि मानी जा रही है. शेष अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह लगातार छापेमारी की जा रही है. इस संदर्भ में एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी. घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण महौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है