11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 छात्रों का वास्तु विहार बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंस के हैं स्टूडेंट्स

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंस के हैं स्टूडेंट्स वरीय संवाददाता, बोधगया. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंस (एसइबीइएस) के विभिन्न विभागों के कुल 20 छात्रों को बोधगया स्थित शोध संस्थान वास्तु विहार बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट मिला है. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में एसइबीइएस के डीन प्रो रिजवानुल हक और समिति के सदस्यों डॉ कृष्ण प्रकाश व डॉ प्रतिष्ठा सोनकर के मार्गदर्शन में अन्य विभागाध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों के साथ प्लेसमेंट अभियान का आयोजन किया गया. वास्तु विहार बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक विनय तिवारी अपने संस्थान की शोध लेबोरेटरी के विभिन्न पदों के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्लेसमेंट अभियान के दौरान स्वयं उपस्थित थे. जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस, केमिस्ट्री, फार्मेसी, एनवायर्नमेंटल साइंस और बायोइन्फरमेटिक्स विभागों के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट अभियान में भाग लिया. प्लेसमेंट ड्राइव में एसइबीइएस के विभागों के 35 से अधिक स्नातकोत्तर और पीएचडी स्कॉलर्स ने भाग लिया. प्लेसमेंट साक्षात्कार डॉ विवेक द्विवेदी और उनकी टीम के एक प्रतिष्ठित पैनल ने आयोजित किकया. मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 20 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए सफलतापूर्वक चुना गया, जिनमें रुपये छह लाख रुपये प्रति वर्ष के साथ रिसर्च एसोसिएट, तीन लाख रुपये प्रति वर्ष के साथ रिसर्च असिस्टेंट और 2.40 लाख रुपये प्रति वर्ष के साथ ग्रेजुएट ट्रेनी शामिल हैं. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने भी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उन्हें अकादमिक और उद्योग साझेदारी के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कंपनियों को बाजार की मांग के अनुसार कौशल विकास के लिए साझेदारी के आधार पर विभिन्न कंपनियों की प्रयोगशालाएं खोलने के लिए आमंत्रित किया. प्रो सिंह ने सफल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग और एसइबीइएस के प्रयासों की सराहना की. कुलपति ने कहा कि यह प्लेसमेंट पहल उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करने और सीयूएसबी के छात्रों के लिए पेशेवर अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे पहले प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत एसइबीइएस के डीन प्रो रिजवानुल हक के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने वास्तु विहार बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, एक्सआरएनए थेरेप्यूटिक्स, ग्लाइकोआरएनए और टेक्नोकल्चर रिसर्च के प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया. परिचयात्मक सत्र के दौरान विनय तिवारी (सीएमडी) ने कंपनियों के विभिन्न विभागों, कार्य संस्कृति और करियर के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए उनका अवलोकन प्रस्तुत किया. उद्घाटन सत्र में जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रो राकेश कुमार, संकाय सदस्य प्रो दुर्ग विजय सिंह, डॉ जावेद अहसन, डॉ नीतीश कुमार, डॉ कृष्ण प्रकाश और डॉ प्रतिष्ठा सोनकर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel