गया. बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा महादलित टोलों में सप्ताह के बुधवार व शनिवार को शिविर लगाये जायेंगे. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने एक बैठक के दौरान कहीं. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शताक्षी व सभी पंचायत के विकास मित्र व अन्य लोग शामिल थे. इस मिशन को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. 14 अप्रैल से महादलित टोले में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिये जायेंगे. बीडीओ ने बताया कि नगर प्रखंड के अंतर्गत 16 पंचायतें है. इसमें कई महादलित टोले हैं. सभी विकास मित्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया. सभी विकास मित्र अपनी-अपनी पंचायत के सभी अनुसूचित जनजाति टोलों में घर-घर जाकर सभी परिवारों का सर्वे करेंगे. सर्वे का काम पूरा होने के बाद लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा. योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उन्हें संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर वंचित योजनाओं का लाभ उन्हें मुहैया करायी जायेेगी.बीडीओ ने बताया कि वह खुद सभी अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों के बीच जाकर सरकार के 22 योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है