बुद्ध जयंती. बुद्ध वंदना, त्रिशरण व पंचशील प्रदान कर की गयी शुरुआत
संवाददाता, गया़
विश्वगुरु महामानव तथागत बुद्ध का जन्म, ज्ञान व महापरिनिर्वाण (त्रिविध) वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बुद्ध मंच के तत्वावधान में आजाद पार्क गया से बोधगया तक बुद्ध धम्म पदयात्रा निकाली गयी, जिसमें बुद्ध मंच, अर्जक संघ, मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता समता, स्वतंत्रता, न्याय, विश्वबंधुत्व, करुणा, मैत्री चाहने वाले तीन सौ से अधिक पुरुष व महिला शामिल हुए.बुद्ध मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र कुश की अध्यक्षता व सचिव अजय विद्यार्थी के संचालन में भंते भगवान व अन्य भंते द्वारा सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना, त्रिशरण व पंचशील प्रदान कर तथा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के पूर्व सदस्य सह अवकाश प्राप्त आचार्य प्रो (डॉ) उपेंद्रनाथ वर्मा, बुद्ध मंच के संरक्षक सह समाजसेवी बुद्धसेवक प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद यादव व अन्य लोगों द्वारा सामूहिक रूप से पंचशील व राष्ट्रीय झंडा दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की गयी.
महामानव तथागत बुद्ध की तस्वीर, पंचशील झंडा, बैनर से सुसज्जित रथ के साथ पदयात्री आजाद पार्क से निकलकर किरानीघाट, चौक, जीबी रोड होते आंबेडकर पार्क पहुंचे. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पदयात्री कोयरीवारी पहुंचे.पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत
कुशवाहा ठाकुरवाड़ी में डॉ रामभजन प्रसाद ने खीर खिलाकर पदयात्रियों का स्वागत किया. गया से बोधगया जाते समय आकाश टेक्निकल क्लास में नाश्ता, पानी, शरबत तथा खीरीयावा में अशोक मुखिया व अन्य ग्रामीणों द्वारा खीरा, तरबूज, शरबत, पानी पिलाकर पदयात्रियों का स्वागत किया गया. करुणासागर विश्वगुरु तथागत बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया पहुंचकर ध्यान साधना कर परम शांति अनुभव किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि मेहता, राजकिशोर सिंह, सुनील कुमार अधिवक्ता, केदार वर्मा, यमुना, प्रो अश्वनी बौद्ध, यमुना प्रसाद, अभय राज उर्फ लल्लू जी सुषमा कुमारी, कुमारी मंजू माला, जया भारती, मुकेश रंजन, सुधीर कुमार, चंद्रभान प्रसाद का सक्रिय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है