BPSC Result 2024: गया के चंदन कुमार ने बीपीएससी परीक्षा 2024 में 9वां स्थान हासिल किया है. 36 वर्षीय चंदन दाहिने हाथ और दाहिने पांव से विकलांग हैं. वो पिछले 12 साल से पोस्टल डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहे हैं. चौबीस साल की उम्र में उन्हें नौकरी मिल गई थी. उन्होंने अपना लक्ष्य बड़ा रखा और इसे पाने के लिए मेहनत करते रहे.
चंदन कुमार ने क्या बताया
गया के कोयरीबारी के रहने वाले चंदन कुमार ने बताया कि वो साल 2012 में गया के पोस्टल डिपार्टमेंट में पहली बार चयनित हुए थे. नौकरी करने के साथ-साथ उन्होंने बीपीएससी की तैयारी जारी रखी. चंदन कुमार ने यह भी बताया कि यह सफलता उन्हें तीसरी बार में मिली है. इससे पहले साल 2021 में बीएससी 67वीं परीक्षा में 13 नवंबर से उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था. उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी बार साल 2022 में 68वीं बीपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू में दो नंबर से पीछे रह गए.
आखिरकार उन्हें सफलता इस साल मिली जब 69वीं बीपीएससी में उन्होंने 9वां रैंक हासिल कर अपने राज्य, जिला और परिवार का नाम रोशन किया.
जश्न का माहौल
चंदन कुमार की इस सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है. दूर-दूर से लोग उन्हें बधाई देने आ रहे हैं. एग्जाम के लिए उन्होंने तैयारी कैसे की, इस बारे में आसपास के बच्चे उनसे पूछने आ रहे हैं. बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में पूरे बिहार से 470 अभ्यर्थियों को सफलता मिली. 9वीं रैंक पाने वाले चंदन अब रेवेन्यू ऑफिसर बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Good News: बिहार के इन 5 जिलों में बनेगा टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर, जीतन राम मांझी ने किया ऐलान