28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आशीर्वाद चाहिए : मंत्री

मंत्री डॉ संतोष सुमन ने मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत अंतर्गत फुलवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में उपचुनाव के लिए लोगों से साथ मांगा.

डुमरिया.

इमामगंज की धरती ने ही हमारी पार्टी बनायी है. विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाता है. हमारा मोर्चा यहां की जनता का हमेशा कर्जदार रहेगा. उक्त बातें मंत्री डॉ संतोष सुमन ने मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत अंतर्गत फुलवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. हम द्वारा फुलवरिया गांव में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जनता की समस्याओं के साथ साथ मूल रूप से इमामगंज विधान सभा क्षेत्र में होनेवाले उप चुनाव में अपनी पार्टी से खड़े उम्मीदवार के पक्ष में मदद करने की बात कही. संतोष सुमन ने कहा कि आपका आशीर्वाद है कि बिहार के अलावा केंद्र में भी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे के मंत्री मौजूद हैं. यहां के लोग हमेशा मेरे दिल में बसते हैं. पुनः आशीर्वाद लेने आया हूं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में एक बार पुनः आप सबों का आशीर्वाद चाहिए. डॉ संतोष सुमन ने कहा कि 2025 के पहले डुमरिया में रजकेल बांध एवं छोटे-छोटे पुल-पुलिया का निर्माण का कार्य किया जायेगा. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रूबी देवी, जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष टूटू खान, भागवत यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राधेश्याम वर्मा, निलेश सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर मांझी व मंच का संचालन इकराम खान के किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें