गया न्यूज : भाजपा केवल चुनाव जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि भारत को गौरवशाली राष्ट्र बनाने का मिशन,
कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे भाजपा नेता व कार्यकर्ता
संवाददाता, गया.
गया के चांदचौरा स्थित कुंज बिहारी सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के गया विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा गया पूर्वी के जिलाध्यक्ष विजय मांझी ने की. इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ, लेकिन इसकी जड़ें भारतीय जनसंघ (1951) में हैं, जिसकी स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी. भाजपा की राजनीति राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक चेतना और सेवा को केंद्र में रखकर चलती है. मंत्री डॉ कुमार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि अटल बिहार वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी. उनके नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता, सुशासन और विकास का मार्ग प्रशस्त किया. हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके सिद्धांतों और मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए.डॉ कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं. बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ताओं की निष्ठा ने ही भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत वैश्विक मंच पर गौरव के साथ खड़ा है. सम्मेलन में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया. कहा, हम सभी कार्यकर्ता एक विचारधारा, एक लक्ष्य और एक राष्ट्र के लिए समर्पित हैं. भाजपा केवल चुनाव जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर और गौरवशाली राष्ट्र बनाने का मिशन है. आइए, हम सब मिलकर उस भारत का निर्माण करें, जिसका सपना अटल जी और मोदी जी ने देखा है. मौके पर लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रेम सागर, विकास कुमार, विभा कुमारी व अन्य रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है