गुरुआ. परसावां कलां गांव निवासी महेंद्र प्रसाद दांगी के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. 10 अप्रैल को बोकारो में उनका निधन हो गया था.भाजपा नेत्री रुपम सिन्हा ने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि समाज ने एक सच्चा समाजसेवी खो दिया है, जिसकी भरपाई मुश्किल है. महेंद्र प्रसाद का गांव से गहरा लगाव था और छुट्टियों के दिनों में हमेशा गांव में ही रहना पसंद करते थे. शोक जताने पहुंचे लोगों में योगेंद्र प्रसाद, शिक्षक धनंजय कुमार, दीपक कुमार, विभा कुमारी, नीतू कुमारी, सुधा कुमारी, संजीव कुमार, राजकुमार प्रसाद, सिद्धार्थनगर कुमार, मुनिया देवी, गुंजन कुमार और उदय प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है