सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा व व्यवस्था का किया निरीक्षण
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ ही पिरामल फाउंडेशन की टीम ने जायजा लिया. उन्होंने सीएचसी में मौजूद सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों के लिए की गयी व्यवस्था को भी देखा. टीम के सदस्यों ने सीएचसी के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, ओपीडी का निरीक्षण किया व ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा की स्थिति को लेकर सीएचसी में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की. छह सदस्यीय टीम के साथ गया के डीपीएम निलेश कुमार भी मौजूद रहे. टीम के सदस्यों ने सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार से जानकारी प्राप्त की व उपलब्ध संसाधनों के बारे में पूछा. सीएचसी का निरीक्षण के बाद सभी ने संतोष जताया ओर वापस लौट गये. इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बिल गेट्स फाउंडेशन की ओर से सहयोग किया जाता है. इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से दह सदस्यीय टीम द्वारा बोधगया सीएचसी की स्थिति का जायजा लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

