गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर के पास से सोमवार की देर रात अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गंगुआर गांव निवासी राजेश पासवान के रूप में की गयी है. पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान टिकट काउंटर के पास एक युवक को देखा गया. युवक को रोककर पूछताछ की गयी. लेकिन, युवक कुछ नहीं बताया. जांच के दौरान अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल बरामद किये गये. मोबाइल का पासवर्ड खोलने को बोला गया तो युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि अलग-अलग ट्रेनों से यात्रियों का मोबाइल चोरी की है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है