शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड के बार, गोपालपुर, चिलिम गांव और बेला पंचायतों में विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कृषि गोष्ठी आयोजित की गयी. कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी ने वैज्ञानिक खेती, सरकारी योजनाएं (जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि), मोटे अनाज व दलहन-तिलहन की खेती, कीट-रोग नियंत्रण, व कम समय में पकने वाले धान की किस्मों पर जानकारी दी. उन्होंने जहां खेत, वहां विज्ञान थीम के अंतर्गत खेतों में जाकर मिट्टी जांच की विधि भी बतायी. कार्यक्रम में कई किसान और कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है