परैया. प्रखंड कार्यालय परिसर से मंगलवार दोपहर विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गयी. निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में स्थानीय मतदाता और बीएलओ ने भाग लिया. डीआरडीए निदेशक आदित्य श्रीवास्तव और बीडीओ आइएस ट्विंकल की उपस्थिति में रैली प्रखंड क्षेत्र में घूमी. स्वीप विशेष अभियान अंतर्गत साइकिल रैली के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र छह भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

