8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोमांचक मुकाबले में जीएमओ क्रिकेट क्लब विजयी

इनायत क्रिकेट क्लब और जीएमओ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मैच

इनायत क्रिकेट क्लब और जीएमओ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मैच

यतीमखाना इस्लामिया गया में वार्षिक स्पोर्ट्स डे संपन्न, मासिर मैन ऑफ द मैच

वरीय संवाददाता, बोधगया. यतीमखाना इस्लामिया परिसर स्थित खेल मैदान में वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, जिसमें खिलाड़ियों, शिक्षकों और छात्रों ने पूरे सम्मान के साथ भाग लिया. इनायत क्रिकेट क्लब और जीएमओ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में जीएमओ क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मासिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं मासिर खान को सर्वाधिक रन बनाने पर हाइएस्ट रन स्कोरर और तीन विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भी प्रदान किया गया. बेहतरीन फील्डिंग और शानदार कैचों के लिए रेहान खान को बेस्ट फील्डर चुना गया. दोनों टीमों की कप्तानी फ़ुरकान और अफगान अकमल ने की. इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में खुश्नूद ने प्रथम, रागिब ने द्वितीय और राशिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. गणित दौड़ में रिजवान प्रथम, मुनव्वर द्वितीय तथा सना उल्लाह का तृतीय स्थान रहा. बोरी दौड़ में आदिल प्रथम, तहसीन द्वितीय और कामरान तृतीय स्थान पर रहे. किताब संतुलन प्रतियोगिता में सरफराज प्रथम, एजान द्वितीय और गुफरान तृतीय स्थान पर रहे. चम्मच-कंचा प्रतियोगिता में शहाब, तंजील और अरमान ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. कप दौड़ में काशिफ, अबू जैद, सदफ नाज और आतिफ विजेता घोषित हुए, जबकि रस्साकशी प्रतियोगिता में शमीम की टीम ने जीत हासिल की. खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर चेरकी थाना के थाना प्रभारी द्वारा क्रिकेट की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई. इस अवसर पर इनायत आइटीआइ के निदेशक सुहैल साहब, संस्था के सेवक मो औरंगजेब इकबाल इनायती, मुइनुद्दीन, उबैदुल्लाह, साकिब, यतीमखाना इस्लामिया गया के सदस्य रियासत नवाज, नियाज अहमद खान, संस्था के प्रशासक अब्दुल हमीद सहित अन्य थे. उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शील्ड और मेडल प्रदान किये. थाना प्रभारी ट्विंकल सिंह ने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि सफलता का एकमात्र मार्ग शिक्षा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel