मगध विश्वविद्यालय में 25 नवंबर को आयोजित होगा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
मगध विवि में संचालित पीजी स्तर के 36 पाठ्यक्रमों के शीर्ष मेघा प्राप्त स्टूडेंट्स होंगे सम्मानितवरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह 25 नवंबर को आयोजित होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है व इसमें मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के शीर्ष मेघा प्राप्त छात्र-छात्राओं को डिग्री भेंट कर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही, पीएचडी के छात्र-छात्राओं को भी दीक्षांत समारोह में उपाधि भेंट कर सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पूरी तत्परता के साथ सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के डिग्री तैयार करने में जुटा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-24 के 36 कोर्सों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही पीएचडी के उत्तीर्ण वर्ष 2024 के स्टूडेंट्स को उनकी डिग्री प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीजी के छात्रों के लिए उनके द्वारा प्राप्त आवेदन के बाद अब डिग्री तैयार किये जा रहे हैं व पीएचडी उत्तीर्ण लगभग 250 छात्रों ने आवेदन किया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले टॉपर स्टूडेंट्स अपना नाम मगध विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते हैं. हालांकि, दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड भी तय कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

