फोटो-गया-फतेहपुर-01- जला हुआ पोकलेन मशीन
प्रतिनिधि, फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरीचट्टी पंचायत के जंगली क्षेत्र रामसागर के पास शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने पोकलेन मशीन में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. पोकलेन मशीन लघु सिंचाई विभाग द्वारा आहर व पोखर की खुदाई कार्य के लिए उपयोग की जा रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और जांच शुरू कर दी है. संवेदक मुकेश सिंह ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से फतेहपुर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. किसी के साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, न ही किसी ने किसी तरह की धमकी दी है. बदमाशों ने आखिरकार किस उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया है. यह समझ के परे है. इधर, मौके पर मौजूद पोकलेन मशीन आपरेटर पवन ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद हमलोग सोने चले गये थे. कमरे का दरवाजा बंद था. रात करीब 10 बजे आग की लपेट देखकर कमरे से बाहर निकाला, तो देखा कि मशीन में आग लगी हुई थी. आग को बुझाने का प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिल सकीं. पोकलेन मशीन को जिस स्थल पर आग लगाया है वह जंगली क्षेत्र में आता है. मौके पर जाने का सिर्फ कच्चे व पगडंडी रास्ते हैं. स्थानीय लोग भी उधर बहुत कम जाते हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि घटना को अंजाम देने में स्थानीय बदमाशों का हाथ होगा. इधर, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर एसआइ रामप्रीत पासवान को मौके पर भेजकर छानबीन की गयी है. मशीन आपरेटर से पुलिस पूछताछ की है. घटना को लेकर संवेदक द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की हर पहलू पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

