फोटो- गया बोधगया 211- मतदाता जागरूकता रैली में शामिल एमयू के प्राध्यापक व अन्य
मगध विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजनवरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ व स्वीप कोषांग, जिला निर्वाचन कार्यालय, गया जी के संयुक्त तत्वावधान में मगध विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर के निर्देशन पर मगध विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा व स्वीप की पदाधिकारी आरती कुमारी, डीपीएम जयवंती सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही. अतिथियों का सम्मान मानवी की संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो निभा सिंह व आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार के द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न द्वारा किया गया. स्विफ्ट कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया. इस रैली का उद्देश्य आने वाले चुनावों के मद्देनजर लोगों, विशेषकर छात्रों के बीच मतदान के महत्व व लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था. रैली विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ हुई और परिसर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. छात्रों, शिक्षकों, शोधार्थियों व कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आकर्षक नारों के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने, मतदान को अधिकार व कर्तव्य के रूप में समझने तथा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एनइपी समन्वयक डॉ प्रियंका सिंह, डॉ ममता मेहरा, डॉ एकता वर्मा, डॉ पूनम सिंह, डॉ वंदना, डॉ कविता कुमारी, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ राम नारायण मिश्र, डॉ बागेश कुमार उपस्थित रहे. छात्र व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा रैली को सफल बनाने में संस्कृत विभाग के प्रो मुनेश्वर प्रसाद व डॉ उमेश राय, शिक्षा विभाग के डॉ पीके धल व फिजियोथैरेपी विभाग के डॉ रोहित कुमार ने सक्रिय योगदान दिया. रैली के माध्यम से विश्वविद्यालय समुदाय ने यह संदेश दिया कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं और हर नागरिक को अपने मताधिकार का सही उपयोग करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

