11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गयाजी से दिल्ली के लिए इस दिन से दौड़ेगी अमृत भारत, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज..टाइम टेबल हुआ जारी

Amrit Bharat Express: गयाजी से नई दिल्ली के बीच 22 अगस्त से ‘अमृत भारत ट्रेन’ की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.यह सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे रोहतास और आसपास के जिलों के लोगों को राजधानी दिल्ली तक सीधी और आरामदायक सफर का अवसर मिलेगा.

Amrit Bharat Express: गया से नई दिल्ली के बीच 22 अगस्त से ‘अमृत भारत ट्रेन’ की शुरुआत होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गया के अलावा यह ट्रेन बिहार के दो प्रमुख स्टेशनों सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे रोहतास और आसपास के जिलों के लोगों को राजधानी दिल्ली तक सीधी और आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा. इस ट्रेन का विशेष परिचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा.

इतने बजे रवाना होगी ट्रेन

रेलवे के शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन 22 अगस्त को सुबह 10:50 बजे गयाजी से रवाना होगी. यह 12:10 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी और 12:15 बजे आगे बढ़ेगी. 12:35 बजे सासाराम पहुंचेगी और 12:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी गया में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें यह नई ट्रेन सेवा भी शामिल है.

28 अगस्त से होगा नियमित संचालन

रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर. नीलम ने बताया कि गया से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा. गया से यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार चलेगी, जबकि दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को रवाना होगी. रास्ते में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

यह है पूरी टाइम टेबल

यह ट्रेन शाम 4:30 बजे गया से खुलेगी और 5:44 बजे सासाराम पहुंचेगी. 5:46 बजे यहां से चलकर अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी और 7:09 बजे गया के लिए रवाना होगी.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किफायती होगी यह ट्रेन

अमृत भारत ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच होंगे.इससे आम यात्रियों को कम किराए में दिल्ली तक यात्रा करने का आसान विकल्प मिलेगा. यह ट्रेन न सिर्फ बिहार की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि रेलवे की सर्वजन हिताय सोच को भी और मजबूत करेगी.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन शहरों में बनेंगे जैन तीर्थंकर सर्किट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel