पुलिस के आने से पहले शराब लूट ले भागे ग्रामीण
मामला बिगड़ता देख चालक फरार, पुलिस के हाथ लगीं सिर्फ 17 कार्टनफोटो – गया गुरारू- 1000 व 1001-प्रतिनिधि, गुरारूबिहार में शराबबंदी के बीच गुरारू के पास रौना रेलवे गुमटी पर उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हम प्रत्याशी दीपा मांझी के पोस्टर लगी एक पिकअप से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. यह घटना तब हुई, जब रौना रेलवे फाटक बंद था और एक पिकअप से बाइक की हल्की टक्कर हो गयी थी. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों को पिकअप में अंग्रेजी शराब होने की सूचना मिली. शराब की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. हालात बिगड़ते देख पिकअप का चालक तुरंत वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद शराब लूटने की होड़ मच गयी. प्रत्यक्षदर्शी सामाजिक कार्यकर्ता मंटू यादव ने बताया कि पोस्टर लगी गाड़ी में शराब देखकर लोग चौंक गये. पुलिस को सूचना देने से पहले ही भीड़ जुट गयी और लोग गाड़ी में रखी शराब की पेटियां निकालकर भागने लगे. बताया जा रहा है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण बड़ी मात्रा में शराब लेकर फरार हो चुके थे. जब तक पुलिस बल ने मोर्चा संभाला, गाड़ी में बहुत कम शराब शेष बची थी. पुलिस को गाड़ी की तलाशी में केवल 17 कार्टन अंग्रेजी शराब ही बरामद हो पायी. गाड़ी पर इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी का पोस्टर लगा होना इस पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया है और फरार चालक तथा शराब की तस्करी के पीछे के सिंडिकेट की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के नाम का पोस्टर लगी गाड़ी में शराब कैसे ले जायी जा रही थी. यह घटना शराबबंदी और चुनाव आचार संहिता दोनों के उल्लंघन का एक गंभीर मामला है. वायरल वीडियो का प्रभात खबर कोई पुष्टि नहीं करता है़
इमामगंज एनडीए प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट ने डीएम से की शिकायत
इधर, इस मामले को लेकर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी के इलेक्शन एजेंट श्रीकांत प्रसाद ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर से शिकायत किया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि जिसमें हम प्रत्याशी दीपा मांझी के बैनर से लगा एक वाहन से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है. इस वाहन व बैनर से उनके प्रत्याशी का कोई संबंध नहीं है. न ही प्रत्याशी द्वारा जिला प्रशासन से उक्त वाहन का अनुमति ली गयी है और न ही उक्त बैनर उनके प्रत्याशी द्वारा छपवाया गया है. इस घटना से उनके प्रत्याशी मर्माहत हैं. किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके प्रत्याशी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

