गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की सिमारु पंचायत के कनौदी गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पूरे गांव के लोग सम्मलित हुए और बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस संबंध में पीएनबी के कैशियर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के मौके पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें महिलाएं भी शरीक हुईं और भजन कीर्तन में मशगूल दिखीं. इस कार्यक्रम से पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है. कीर्तन समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया. अखंड कीर्तन में पीएनबी के वरीय शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार चौधरी, अरविंद कुमार, विकास चौधरी, रामप्रवेश कुमार, अंकित कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार रजक, बैंक सखी कविता कुमारी व शत्रुधन कुमार शर्मा आदि लोग भी शरीक हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है