बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को सत्र 2023–25 के विद्यार्थियों के लिए एक स्नेहपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कुलपति प्रो एसपी शाही के संरक्षण तथा विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो केशरी, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो एसएनपी यादव, डॉ अदिति, पूनम सिंह व आभा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केसरी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल करें. आपकी सफलता से आपके माता-पिता, शिक्षक व विभाग का गौरव बढ़ेगा और आप समाज व राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगे. प्रो एसएनपी यादव ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और प्रतिष्ठित पदों पर स्थापित होने के लिए प्रेरित किया. वहीं, डॉ अदिति, पूनम सिंह व आभा कुमारी ने विद्यार्थियों को विदाई देते हुए यह संदेश दिया कि वे भविष्य में भी विभाग और शिक्षकों से जुड़े रहें तथा निरंतर मार्गदर्शन लेते रहें. जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ सरफराज अली व डॉ वीरेंद्र कुमार ने भी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का सफल संचालन सत्र 2024–26 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें प्रकाश रंजन, अपूर्व कुमार, रोहित कुमार व राजलक्ष्मी मोनू का विशेष योगदान रहा. समारोह में दोनों सत्रों के छात्र-छात्राओं और विभागीय कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल का खिताब आदित्य को और मिस फेयरवेल का खिताब पल्लवी को प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

