फोटो-गया-रोहित-252- महिला को सहयोग करते मेरी सहेली की टीम.
संवाददाता, गया जीरेलवे स्टेशन पर मानवता और संवेदनशीलता की एक मिसाल उस समय देखने को मिली, जब प्लेटफॉर्म पर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. महिला बेला थाना क्षेत्र की रहनेवाली ममता देवी के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सूचना मिली कि गया रेलवे स्टेशन स्थित दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म के मिडिल फुट ओवरब्रिज के नीचे एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रहा है. साथ में चार छोटे बच्चे व एक वृद्ध महिला भी है.इसके बाद आरपीएफ व मेरी सहेली की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता से प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. इस दौरान सभी ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए जच्चा-बच्चा की जान बचायी. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला की हालत बिगड़ती देख आसपास मौजूद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए महिला को सुरक्षित स्थान पर लाया गया. प्लेटफॉर्म पर ही अस्थायी रूप से प्रसव की व्यवस्था की गयी.
मेरी सहेली की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
मेरी सहेली की टीम में सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार व महिला आरक्षी सोनिका कुमारी व अन्य जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टीम के सदस्यों ने महिला को मानसिक संबल दिया. आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया और आरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर प्रसव प्रक्रिया को सुरक्षित ढंग से पूरा कराया. थोड़ी ही देर में महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के रोने की आवाज के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. प्रसव के तुरंत बाद आरपीएफ और सहयोगी टीम ने मां और नवजात को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को रेलवे अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज शुरू किया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है और वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आरपीएफ टीम और सहयोगी दल की जमकर सराहना की. लोगों का कहना था कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. आपात परिस्थितियों में मानवीय सहायता देना भी उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

