फोटो- गया बोधगया 225- महाबोधि मंदिर के बटर लैंप हाउस में दीप जलाते भिक्षु व श्रद्धालु बोधगया. दिल्ली में लाल किले के पास हुए दुखद बम विस्फोट, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गयी, के साथ मानवता के विरुद्ध हुए जघन्य अपराध के मद्देनजर बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ने पीड़ितों व उनके परिवारों के प्रति गहरा दुःख और एकजुटता व्यक्त की. महाबोधि मंदिर में बीटीएमसी की सचिव, भिक्षु, बीटीएमसी के सदस्य व श्रद्धालु मंदिर परिसर के भीतर बटर लैंप हाउस में एकत्रित हुए व सभी प्राणियों की शांति और कल्याण के लिए दीपदान व सुत्तपाठ किया. विशेष रूप से उन लोगों के लिए प्रार्थना की जिन्होंने अपनी जान गंवाई व उनके शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

