Advertisement
लैंगिक संवेदनशीलता गंभीर विषय, इस पर विमर्श जरूरी
डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यशाला आयोजित गया : डीएवी पब्लिक स्कूल सीआरआरसी में शनिवार को लैंगिक संवेदनशीलता पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीबीएसइ द्वारा निर्देशित इस कार्यशाला का आयोजन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फाॅर टीचर्स (रायबरेली) के माध्यम से आयोजित किया गया. इसमें गया, औरंगाबाद, अरवल व जहानाबाद के सीबीएसइ संबद्धता प्राप्त लगभग […]
डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यशाला आयोजित
गया : डीएवी पब्लिक स्कूल सीआरआरसी में शनिवार को लैंगिक संवेदनशीलता पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीबीएसइ द्वारा निर्देशित इस कार्यशाला का आयोजन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फाॅर टीचर्स (रायबरेली) के माध्यम से आयोजित किया गया. इसमें गया, औरंगाबाद, अरवल व जहानाबाद के सीबीएसइ संबद्धता प्राप्त लगभग सभी स्कूलों ने भाग लिया.
इस मौके पर डाॅ जयंत वी कुलकर्णी व डाॅ वीरेेंद्र साधनसेवी के तौर पर मौजूद थे. बिहार जोन बी के निदेशक डाॅ यूएस प्रसाद व जोन एफ के उपनिदेशक एके जना ने सभी का स्वागत किया. वक्ताओं ने कहा कि लैगिक संवेदनशीलता जैसे विषय की प्रासंगिकता महत्वपूर्ण है. लैंगिक भेदभाव के कारण जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वह समाज के लिए ठीक नहीं है.
इस विषय पर गंभीरता से विचार करना होगा. डाॅ जयंत वी कुलकर्णी ने बताया कि आज भी हमारा समाज बहुत मायने में पारंपरिक ही है लेकिन बदलाव की मांग हो रही है. समाज लड़कियों को निर्धारित दायरे में ही रखने की सोच पाले हुए है, जबकि लड़कों को अवांछित छूट मिली हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement