गया : बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना के मांडर गांव में गुरुवार की देर रात एक यज्ञ में हुए विवाद के कारण एक पक्ष की ओर से की गयी गोलीबारी में एक लड़की के घायल होने पर दूसरे पक्ष ने पिपरा स्टेट के मालिक के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) अवकाश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम विकास सिंह (50) है, जो डुमरिया थाना अंतर्गत पिपरा स्टेट के मालिक मयन सिंह के पुत्र हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार में अपराध से संबंधित 196.9 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति होगी जब्त
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि मांडर गांव स्थित एक ईंट भट्टा के पास उसी गांव के सत्येंद्र सिंह ने गुरुवार की रात यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन कराया था. वहां पहुंचे विकास सिंह के साथ उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गयी. विकास ने कथित तौर पर गोली चला दी. इसमें सत्येंद्र की पुत्री गुड़िया की पैर में गोली लग गयी. इसके बाद सत्येंद्र और उनके समर्थकों ने विकास की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है. इसी अस्पताल में गुड़िया को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पड़ोसी जिला औरंगाबाद के स्थानीय भाजपा सांसद सुशील कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर मयन सिंह और उनके परिवार को सांत्वना दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद से सत्येंद्र सिंह फरार हैं. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.