Advertisement
तीन दिन बाद फिर चढ़ा पारा
गया : शनिवार की आधी रात के बाद रविवार व साेमवार काे आयी आंधी व आसमान में छायी बदली के बाद पारा नाै डिग्री लुढ़क गया था. लेकिन, तीन दिन बाद गुरुवार काे कड़ी चिलचिलाती धूप, गरम हवा के झाेंके के बीच पारा फिर चढ़ गया. गुरुवार काे गया का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री व […]
गया : शनिवार की आधी रात के बाद रविवार व साेमवार काे आयी आंधी व आसमान में छायी बदली के बाद पारा नाै डिग्री लुढ़क गया था. लेकिन, तीन दिन बाद गुरुवार काे कड़ी चिलचिलाती धूप, गरम हवा के झाेंके के बीच पारा फिर चढ़ गया. गुरुवार काे गया का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री व न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इससे पहले सात मई काे जहां अधिकतम पारा 43.1 डिग्री व न्यूनतम पारा 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. आठ मई काे अधिकतम पारा 39.4 डिग्री व न्यूनतम पारा 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. इसके बाद तापमान में गिरावट आयी व लाेगाें ने काफी राहत की सांस ली थी. नाै मई काे अधिकतम पारा 35.6 डिग्री व न्यूनतम पारा 24.0 डिग्री जबकि बुधवार काे अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम पारा 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
फिलहाल गरम रहेगा मौसम: बुधवार की तुलना में गुरुवार काे अधिकतम पारा तीन डिग्री व न्यूनतम पारा एक डिग्री ऊपर चढ़ गया. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, की निदेशक अर्पिता रस्ताेगी ने बताया कि फिलहाल माैसम गरम रहेगा. पारा दाे से तीन डिग्री आैर ऊपर जा सकता है.
पछुआ हवा के बहने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, माैसम में उतार-चढ़ाव का असर जीवाें पर खासा पड़ रहा है. लाेग काफी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. इन दिनाें शरीर में एेंठन, वॉयरल बुखार, चर्म राेग, पेट संबंधी बीमारी से लाेग ग्रसित रह रहे हैं. उधर, गरमी के इस माैसम में इस बार लगन भी काफी है. धूप कड़ी हाेने, लू चलने से सामान की खरीदारी या कहीं आने-जाने में में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नगर निकाय का चुनाव में जुटे प्रत्याशियाें काे कड़ी धूप में प्रचार-प्रसार में भी काफी परेशानी हाे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement