परेशानी. सभी मुख्य ट्रेनों का हाल बुरा, टिकट मिलना मुश्किल
Advertisement
ट्रेनों में बर्थ फुल, होली में घर आने-जाने में अड़चन
परेशानी. सभी मुख्य ट्रेनों का हाल बुरा, टिकट मिलना मुश्किल गया : होली को लेकर परदेस से लोगों का घरों को लौटना शुरू हो गया है. लेकिन, ट्रेनों में बर्थ नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली व जयपुर से आनेवाली ट्रेनों में तो स्थिति काफी खराब है. […]
गया : होली को लेकर परदेस से लोगों का घरों को लौटना शुरू हो गया है. लेकिन, ट्रेनों में बर्थ नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली व जयपुर से आनेवाली ट्रेनों में तो स्थिति काफी खराब है. महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा व अजमेर-सियालदह सहित अन्य ट्रेनों में बर्थ फुल हो चुकी है.
स्टेशन परिसर में ट्रैफिक सुधारने में जुटी पुलिस : गया जंकशन परिसर में जैसे-तैसे ऑटो, मोटरसाइकिल, रिक्शा व साइकिल लगा दी जा रही है. इस कारण जंकशन परिसर में यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानी देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में जुट गये हैं. जंकशन पर ट्रैफिक व्यवस्था काफी बिगड़ गयी है. इसे सुधारने के लिए पुलिस पदाधिकारी जुट गये हैं. ऑटो स्टैंड में दो अधिक जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
30 महिला पुलिस कर्मचारी होंगी तैनात
होली पर्व में चोर-उचक्कों पर नकेल कसने को लेकर 30 महिला पुलिस कर्मचारियों को गया जंकशन पर तैनात किया जायेगा. जंकशन पर महिलाओं के साथ छिनतई की घटना आये दिन होती है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सिविल ड्रेस में 30 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.
जितेंद्र मिश्र, रेल एसपी
जंकशन पर हुड़दंगियों पर होगी नजर : रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि होली आने को है. जंकशन पर हुड़दंग करनेवालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि खुफिया कैमरे के माध्यम से भी हुड़दंग करनेवालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि जंकशन स्थित सभी प्लेटफॉर्म पर लगातार संदिग्ध व बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
महिला बोगी में महिला पुलिस करेगी जांच: रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि महिला बोगी में महिला सिपाही जांच करेंगी. इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं भी शराब बेचने का काम कर रही हैं. होली में शराब के धंधेबाजों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement