22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में 12 परीक्षार्थी धराये जमानत पर दो को छोड‍़ा

नकल. बीएसएससी परीक्षा में अिधकारियों की कार्रवाई कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों में रोहतास के पांच, पटना के पांच, कैमूर का एक व एक बिहारशरीफ का रहनेवाला गया : गया जिले में रविवार को 52 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की दूसरे चरण की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में […]

नकल. बीएसएससी परीक्षा में अिधकारियों की कार्रवाई

कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों में रोहतास के पांच, पटना के पांच, कैमूर का एक व एक बिहारशरीफ का रहनेवाला
गया : गया जिले में रविवार को 52 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की दूसरे चरण की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इनमें मगध मेडिकल थाने की पुलिस द्वारा जितेंद्र प्रसाद यादव माध्यमिक विद्यालय से पकड़े गये दो परीक्षार्थियों को दो-दो हजार रुपये जुर्माना लेकर थाने से रिहा कर दिया. बाकी 10 नकलचियों को जेल भेजने की तैयारी है. वहीं, एपी कॉलोनी स्थित सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया है. उसके विरुद्ध रामपुर थाने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि जितेंद्र प्रसाद यादव माध्यमिक विद्यालय से रोहतास के रहनेवाले दिलीप कुमार व रंजीत कुमार को परीक्षा में नकल करने के आरोप में पकड़ा गया. इन्हें थाने से जुर्माना लेकर रिहा कर दिया गया. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर हरि ओझा ने बताया कि शहर के दुर्गाबाड़ी रोड स्थित कासमी हाइस्कूल से पटना के मनीष कुमार व कैमूर के शंभुपाल को पकड़ा गया. रामपुर इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से रोहतास-बिक्रमगंज के रहनेवाले नीतीश कुमार, रोहतास के अकोढ़ीगोला के रहनेवाले जितेंद्र कुमार,
पटना जिले के सिंगौड़ी थाने के कुर्मीचक के रहनेवाले मुकेश कुमार व पटना जिले के सिंगौड़ी थाने के नरवली-नोनियाचक के रहनेवाले देवेंद्र कुमार को परीक्षा में नकल करने के आरोप में पकड़ा गया है. चंदौती थानाध्यक्ष रामचंद्र भानू ने बताया कि कामता प्रसाद सिन्हा कॉलेज से रोहतास के राजीव रंजन व पटना के अबुलसर गजानी व पटना के दयानिधि कुमार,
कोरमा स्थित मां बागेश्वरी कॉलेज से बिहारशरीफ के रहनेवाले करण कुमार रजक को नकल के आरोप में पकड़ा गया है. उक्त 10 के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कर उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें