25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अाधार के जरिये जोड़े जायें मतदाता

कार्यक्रम. वोटिंग प्रणाली में मौजूद गड़बड़ियों को दूर करने के िलए केंद्रीय मंत्री का सुझाव डिजिधन मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा-अंगूठा लगा कर बैंकों से पैसे निकालते हैं 40 करोड़ लाेग गया : गया कॉलेज में आयोजित डिजिधन मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि डिजिटल सिस्टम से वोटिंग […]

कार्यक्रम. वोटिंग प्रणाली में मौजूद गड़बड़ियों को दूर करने के िलए केंद्रीय मंत्री का सुझाव

डिजिधन मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

कहा-अंगूठा लगा कर बैंकों से पैसे निकालते हैं 40 करोड़ लाेग

गया : गया कॉलेज में आयोजित डिजिधन मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि डिजिटल सिस्टम से वोटिंग प्रक्रिया में भी क्रांति आ सकती है. डिजिटल सिस्टम अपनाने के बाद गलत वोटिंग की शिकायत बंद हो जायेगी. देश में बैंक खातों की संख्या 144 करोड़ है. इसमें 117 करोड़ सेविंग एकाउंट व प्रधानमंत्री जनधन योजना के 25 करोड़ खाते हैं. आधार कार्ड से 40 करोड़ खाते जुड़े हुए हैं. आधार जुड़े बैंक खातों से रुपयों की निकासी अब सिर्फ आधार नंबर व अंगूठा के जरिये हो रहा है. मतदाता पहचान पत्र को भी आधार से जोड़ दिया जाये, तो फिर वोगस वोटिंग की गुंजाइश ही नहीं रहेगी.

100 शहरों में लगेगा मेला : केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने को लेकर केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों में डिजिधन मेला लगाने का निर्णय लिया है. अबतक 42 मेले लगाये जा चुके हैं. गया का मेला बिहार का दूसरा है. हम चाहें या ना चाहें, समय बदल रहा है. आनेवाला समय डिजिटल लेन-देन का ही होगा. जब मोबाइल फोन आया था. उसके बारे में भी तरह-तरह की बातें होती थी. आज स्थिति है कि देश में एक सौ करोड़ मोबाइल फोन यूज कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम चाहे या न चाहे, लेकिन देश बदल रहा है. उन्होंने कहा कि नोट बनाने में अपने देश में तैयार कागजों को प्रयोग होता है. इसके लिए प्रतिवर्ष कई मिलियन टन कागज बन रहे हैं. डिजिटल लेन-देन से इसकी खपत में कमी आयेगी. डिजिटल लेन-देन से टैक्स संग्रह का आकार बढ़ेगा और उस राजस्व का प्रयोग जनहित में किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि डिजि लक्की ड्रा योजना में आज 14000 लोगों का चयन किया गया है.

गायिका उर्वशी ने मन मोहा: समारोह में मौजूद गायिका उर्वशी चौधरी ने सत्य ही शिव है… गीत पेश कर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. श्रीमती चौधरी ने कहा कि बिना कैश के एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करना भी सुरक्षित है. उर्वशी ने जीविका से जुड़ी एक महिला सदस्य से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सामान खरीदा. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की आवश्यकता पर अपनी बातें रखी. डीएम कुमार रवि ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ने डिजिधन मेले में लगाये गये सभी स्टॉलों का जायजा लिया आैर वहां मौजूद प्रतिनिधियों से कई सवाल किये. जिन प्रतिनिधियों ने जवाब नहीं दिया, उन्हें मंत्री सलाह व निर्देश देकर आगे बढ़ते गये. मौके पर विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, मगध आयुक्त लियान कुंगा, गया कॉलेज के प्राचार्य शमशुल इसलाम, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ आरएस नागमणि व चिंटू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें