गया: प्रोन्नति के बाद हेडमास्टर बने शिक्षकों की जिले के विभिन्न मध्य विद्यालयों में पोस्टिंग को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) प्रियनंदन ने उन्हें खुद विद्यालय चुनने का मौका दिया है. डीपीओ ने बताया कि प्रोन्नति पानेवाले हेडमास्टरों से संबंधित सूची जिला शिक्षा कार्यालय व एनआइसी के जरिये सार्वजनिक कर दी गयी है.
हेडमास्टरों की पोस्टिंग में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इस बाबत हेडमास्टरों को खुद ही स्कूलों का चयन करने का मौका दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के परिसर में बनायी जा रही नयी बिल्डिंग में कैंप लगाया जायेगा. प्रोन्नति पानेवाले हेडमास्टरों की सूची में एक से 300 तक में शामिल शिक्षकों से सोमवार को मनचाहे स्कूल की जानकारी ली जायेगी़ 301 से 639 तक की सूची में शामिल हेडमास्टरों को मंगलवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. स्नातक कला व स्नातक विज्ञान प्रशिक्षित प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को बुधवार को उपस्थित होना है़
पोस्टिंग के बाद दावों पर नहीं हो विचार
डीपीओ ने बताया कि प्रोन्नति प्राप्त हेडमास्टर अगर कैंप में उपस्थित होकर विद्यालय का चयन नहीं करेंगे तो रिक्त पड़े सीटों पर उनकी नियुक्ति कर दी जायेगी. इसके बाद उनके किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. डीपीअो ने शिक्षकों को चेतावनी भी दी है कि इस कैंप के दौरान उनके कार्यालय परिसर में अन्य शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर भीड़ न लगायें. कार्यालय परिसर में वही शिक्षक आयेंगे, जिन्हें कैंप में शामिल होना या कार्यालय में किसी अन्य कामकाज से आना हो. बेवजह भीड़ लगाने वाले शिक्षकों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफर की तैनाती की जा रही है. वीडियो फुटेज से शिक्षकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में पोस्टेड 639 शिक्षकों को हेडमास्टरों में प्रोन्नति दी गयी है. साथ ही स्नातक कला के 109 व स्नातक विज्ञान के 21 शिक्षकों को भी प्रोन्नति दी गयी है.