गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आजसीएम नीतीश कुमारपरतीखा हमला बोला है.जीतनराम मांझी नेनिशानासाधते हुए कहाकिमुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों पर रहमदिल नहीं है,वो केवल दिखावे के लिए दलितों का मसीहा का अलाप करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के गलत निर्णय के कारण ही दलित और महादलित परिवार के बच्चों का उज्जवल भविष्य बर्वाद होने की स्थिति में है.
पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को गया में पत्रकारों से बातचीतके दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा की बाहर पढ़ने वाले अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं का छात्रवृति की राशि में कटौती कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्र पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ घर वापस लौटने लगे है. जीतन राम मांझी ने छात्रवृति में हुए घोटाले की सीबीआइसे जांच कराने की मांग की है.