खासकर महिलाआें की भीड ज्यादा ही है. साेमवार काे दिन में बदली छाये रहने के बाद भी मेले में लाेगाें की आवाजाही काफी रही. उधर सस्ता साहित्य मंडल, पुस्तक महल व प्रतियाेगी किताबाें के स्टॉल पर भी काफी भीड़ देखने काे मिली. पुस्तक प्रेमी किताबें ढूंढ़ते फिर रहे हैं.
Advertisement
पुस्तक मेले में चला गीत-संगीत का दौर
गया. मगध पुस्तक मेले में क्रिसमस डे के दूसरे दिन भी काफी भीड़ रही. सबसे ज्यादा भीड़ स्कूली छात्र-छात्राआें व युवा-युवतियाें की देखने काे मिल रही है. मेले में दिनभर एकल-सामूहिक गीत, नृत्य की प्रस्तुति हाेती रही. पुस्तक मेले में बीच में नर्सरी से तीन क्लास वन तक के बच्चाें के सस्ते किताबाें की ढेर […]
गया. मगध पुस्तक मेले में क्रिसमस डे के दूसरे दिन भी काफी भीड़ रही. सबसे ज्यादा भीड़ स्कूली छात्र-छात्राआें व युवा-युवतियाें की देखने काे मिल रही है. मेले में दिनभर एकल-सामूहिक गीत, नृत्य की प्रस्तुति हाेती रही. पुस्तक मेले में बीच में नर्सरी से तीन क्लास वन तक के बच्चाें के सस्ते किताबाें की ढेर से किताबें खाेज कर निकालने में अभिभावक व बच्चे ज्यादा देखने काे मिले. वहीं पर मैदान के ठीक बीचाें-बीच मिसलेनियस सामान के स्टॉल पर भी खूब भीड़ है.
पांच लक्की ड्रा विजेता पुरस्कृत, गया. मगध पुस्तक मेले में आये आगंतुकों के लिए एलआइसी की ओर से मेगा लक्की ड्राॅ का आयोजन किया गया. विजेताओं में पवन कुमार गुप्ता, सलीम, विनय कुमार, अरविंद कुमार व पंकज कुमार हैं. एलआइसी की ओर से मेला स्टाल लगाया गया है. बीमा सेवाओं की जानकारी देने के अलावा युवाओं को रोजगार की बाबत भी टिप्स दिये जा रहे हैं. मौके पर एलआइसी के डेवलपमेंट ऑफिसर अजय कुमार सिंह, डॉ तनवीर उसमानी, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement