Advertisement
नादरागंज में बंद घर से उड़ाया लाखों का माल
घरवाले सभी गयेथे शादी में सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ चोरी का मामला गया : नादरागंज में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी, जेवरात व कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया. पूरा परिवार अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में औरंगाबाद गया हुआ था. घटना की […]
घरवाले सभी गयेथे शादी में
सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ चोरी का मामला
गया : नादरागंज में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी, जेवरात व कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया. पूरा परिवार अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में औरंगाबाद गया हुआ था. घटना की सूचना पर औरंगाबाद से पूरा परिवार वापस गया लौटा व सिविल लाइंस थाने में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करायी. थाने में दी गयी शिकायत के मुताबिक शहनाज शेख (पति अासिफ शेख) का कहना है कि शनिवार की सुबह घर को बंद कर एक शादी समारोह में शरीक होने सभी औरंगाबाद गये थे.
रविवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गयी है. घर पर आकर देखा तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा था व घर के अंदर रखे सामान बेतरीब पड़े थे. घर की छानबीन की पता चला कि 40 हजार रुपये, करीब 70 हजार के गहने व घरेलू कीमती सामान गायब हैं. मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व चोरों की तलाश में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement