13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचपन बचाने के लिए बनें संवेदनशील

बाल श्रम पर जागरूकता शिविर आयोजित शामिल हुए हाइकोर्ट के जज व अन्य पदाधिकारी गया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा हाेटल विष्णु विहार में रविवार काे बाल श्रम पर जागरूकता शिविर का आयाेजन किया गया. इसमें विधिक सेवा से लेकर बच्चाें व उनके संरक्षण विषय पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व […]

बाल श्रम पर जागरूकता शिविर आयोजित शामिल हुए हाइकोर्ट के जज व अन्य पदाधिकारी
गया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा हाेटल विष्णु विहार में रविवार काे बाल श्रम पर जागरूकता शिविर का आयाेजन किया गया. इसमें विधिक सेवा से लेकर बच्चाें व उनके संरक्षण विषय पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार ने की.
इस माैके पर पटना हाइकाेर्ट के न्यायमूर्ति व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय व न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार सिंह ने बाल श्रम व बालकाें के संरक्षण पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दाैरान 553 बच्चाें काे विभिन्न कामकाज से मुक्त कराने की बात सामने आयी. मुक्त कराये गये बच्चाें में 25 बच्चे वहां माैजूद थे. दाे बच्चे विनाेद कुमार व रामप्रकाश ने चंगुल में फंसने से लेकर मुक्त कराने तक की आपबीती सुनायी.
डॉ दिनेश कुमार प्रधान ने कहा कि अगर अपने बच्चाें के बचपन काे बचाना चाहते हैं, ताे इसकी प्रवृत्ति हमारे अंदर से आनी चाहिए. हम संवेदनशील हाेकर ही बचपन काे बचा सकते हैं. उन्हाेंने कहा कि बालश्रम एक गंभीर चुनाैती है, जिस पर गंभीरता से विचार कर रचनात्मक कदम उठाना हाेगा. जिला जज सजल मंदिलवार ने कहा कि जुवेनाइल केस का निबटारा जल्दी हाे. उन्हें बाल सुधार गृह में रखे जाने के दाैरान ऐसी ट्रेनिंग देनी हाेगी कि बाहर आकर वह फिर अपराध के दलदल में न फंसें, बल्कि कामकाज कर जीविकाेपार्जन कर सकें.
इस अवसर पर सदस्य सचिव बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार सुनील दत्त मिश्र, संयुक्त सचिव मनाेज तिवारी, सहायक सचिव सुनील रंजन, गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रीति वर्मा, एसीजेएम डॉ दिनेश कुमार प्रधान, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक व गया व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश व न्यायिक दंडाधिकारी माैजूद थे. इस कार्यक्रम में गया जिला बार एसाेसिएशन के अध्यक्ष आेम प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, शशि शेखर, संजू कुमार, इंदू सहाय, संजय कुमार सिन्हा, शिशिर कुमार काैंडीन, जीपी प्रभात कुमार सहित अन्य माैजूद थे. इसमें रेस्क्यू जंकशन की काे-आर्डिनेटर रिया कुमारी सहित अन्य एनजीआे के भी सदस्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें