14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन 270 हजयात्रियों ने मदीना के लिए भरी उड़ान

बोधगया: गया एयरपोर्ट से शुक्रवार को मदीना के लिए दो विमानों से सूबे के 270 आजमीने हज (हजयात्री) ने उड़ान भरी. पहली उड़ान सुबह 11:30 बजे व दूसरी उड़ान दोपहर 1:30 बजे 135-135 यात्रियों को लेकर मदीना के लिए रवाना हुई. पहली उड़ान से सूबे के विभिन्न जिलों के 75 पुरुष व 60 महिला हजयात्री […]

बोधगया: गया एयरपोर्ट से शुक्रवार को मदीना के लिए दो विमानों से सूबे के 270 आजमीने हज (हजयात्री) ने उड़ान भरी. पहली उड़ान सुबह 11:30 बजे व दूसरी उड़ान दोपहर 1:30 बजे 135-135 यात्रियों को लेकर मदीना के लिए रवाना हुई.

पहली उड़ान से सूबे के विभिन्न जिलों के 75 पुरुष व 60 महिला हजयात्री रवाना हुए, जबकि दूसरे विमान से 81 पुरुष व 54 महिला आजमीने हज विदा हुए. गया एयरपोर्ट से विमान यूएइ के फुजारा एयरपोर्ट पहुंचा और वहां विमान में ईंधन लेने व यात्रियों को चाय-नाश्ते के बाद सऊदी अरब के मदीना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. गया एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाले पहले विमान के मदीना पहुंचने का समय शाम करीब साढ़े छह से साढ़े सात बजे निर्धारित है.

दूसरे विमान के पहुंचने का वक्त शाम साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तय है. इधर, एयरपोर्ट पर पहले व दूसरे विमान से जानेवाले हजयात्रियों के लिए टिकट व अन्य कागजात की जांच से लेकर उनके लगेज की जांच करने के लिए हजयात्रा कमेटी की ओर से मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. यात्रियों को उक्त कार्यों के लिए किसी तरह की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ रही है. यहां तैनात रजाकारों के सहयोग से उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनस तक पहुंचाया जा रहा है.

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी इश्तियाक अजमल, हजयात्रा के समन्वयक मोती करीमी व अन्य मौजूद रहे. यह भी कि एयरपोर्ट तक अपने परिजनों को विदा करने साथ आये हजयात्रियों के परिजनों के लिए छोटी-छोटी दुकानें भी खुली हैं, जहां वे चाय-नाश्ता कर सकते हैं. सुरक्षा व चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. गया के डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक व्यवस्था पर नजर रखे हैं. समन्वयक मोती करीमी ने बताया कि शुक्रवार को हजयात्रा पर सात-आठ साल का एक बच्चा भी अपने परिजनों के साथ गया है. उल्लेखनीय है कि हज पर जानेवाले यात्रियों को विदा करते वक्त उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी के साथ-साथ तनाव का भी भाव देखा जा रहा है और कई लोगों की आंखों से आंसू भी छलक जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें