गया : बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पटना सहित आस पास के जिलों में बारिश जारी है. वहीं दूसरी ओर गया जिले में मंगलवार शाम को बिजली गिरने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक गया के चाकंद के गंगबिगहा गांव में यह दर्दनाक घटना घटी है. सभी लोग ठनका की चपेट में आ गये जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी.
गया सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. आज शाम की तेज बारिश में बिजली गिरने की यह घटना हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. सरकार की ओर से उन्हें चार लाख रुपये मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है.