आदित्य हत्याकांड में पेश नहीं हुए दो आरोपित, सुनवाई टलीफोटोसंवाददाता4गयाआदित्य सचदेवा हत्याकांड में गया व्यवहार न्यायालय में गुरुवार काे बिंदी यादव, रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार के तीन अलग-अलग मामलों की सुनवाई दाे जुलाई तक टल गयी. गुुुरुवार को होनेवाली सुनवाई में बिंदी यादव व रॉकी यादव ही जेल से हाजिर हुए. अन्य दाे अभियुक्ताें के अनुपस्थित रहने के कारण आराेप का गठन नहीं हाे सका. उल्लेखनीय है कि यह मामला पहले सबजज (चार) की अदालत में चल रहा था, जिसे एडीजे (नाइन) की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है. इधर, भूमि विवाद के एक मामले में भी बिंदी यादव की जमानत की याचिका पर गुरुवार को होनेवाली सुनवाई टाल दी गयी. इसके लिए कोर्ट ने 14 जुलाई की तिथि मुकर्रर की है. घर से शराब बरामद होने के मामले में भी बिंदी यादव की याचिका पर 12 जुलाई काे सुनवाई की जायेगी. व्यवसायी की हत्या की साजिश रचनेवाले की याचिका पर सुनवाई आजगया. स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार वर्मा की हत्या की साजिश रचने के एक अन्य आरोपित दीपक चाैधरी ने भी गुरुवार काे गया व्यवहार न्यायालय में जमानत के लिए अरजी दाखिल की. इस पर शुक्रवार को सुनवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि इसी मामले में नगर विधायक के रिश्तेदार बबलू चंद्रवंशी उर्फ बबलू कुमार मुख्य आराेपित हैं, उन्होंने भी अग्रिम जमानत के लिए जमानत की याचिका दाखिल की है. इस मामले पर सुनवाई के लिए दाे जुलाई की तिथि मुकर्रर की गयी है.
BREAKING NEWS
आदत्यि हत्याकांड में पेश नहीं हुए दो आरोपित, सुनवाई टली
आदित्य हत्याकांड में पेश नहीं हुए दो आरोपित, सुनवाई टलीफोटोसंवाददाता4गयाआदित्य सचदेवा हत्याकांड में गया व्यवहार न्यायालय में गुरुवार काे बिंदी यादव, रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार के तीन अलग-अलग मामलों की सुनवाई दाे जुलाई तक टल गयी. गुुुरुवार को होनेवाली सुनवाई में बिंदी यादव व रॉकी यादव ही जेल से हाजिर हुए. अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement