सिविल सर्जन ने बताया कि बीमारी की एक माह पहले ही दस्तक हो गयी है, बावजूद इसके रोग से निबटने व काबू पाने की पूरी तैयारी है. इसके अलावा दो जुलाई को सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को इन बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.
Advertisement
बीमारी के प्रति लोगों को करें जागरूक
गया: एइएस व जेइ के मरीजों की बढ़ती संख्या व मौतों पर डीएम ने गंभीरता दिखायी है. बुधवार काे समीक्षा के दाैरान सिविल सर्जन डॉ कृष्णमाेहन पूर्वे ने बताया कि इस साल अब तक कुल 11 मरीज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती हुए हैं. शिशुराेग विभागाध्यक्ष डॉ बीबी सिंह ने बताया कि बच्चे बहुत […]
गया: एइएस व जेइ के मरीजों की बढ़ती संख्या व मौतों पर डीएम ने गंभीरता दिखायी है. बुधवार काे समीक्षा के दाैरान सिविल सर्जन डॉ कृष्णमाेहन पूर्वे ने बताया कि इस साल अब तक कुल 11 मरीज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती हुए हैं. शिशुराेग विभागाध्यक्ष डॉ बीबी सिंह ने बताया कि बच्चे बहुत ही गंभीर अवस्था व देर से अस्पताल लाये जा रहे हैं. जांच में भी बीमारी सामने नहीं आ पा रही है.
कम समय में ही राेगी की स्थिति बिगड़ जा रही है. अंतत: उनकी मौत हाे जा रही है. डीएम ने गुरुवार काे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व बाल विकास परियाेजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर एइएस व जेइ के संबंध में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से एएनएम व आशा को दो दिनों में ट्रेंड करें. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन अपने स्तर से प्रेस रिलीज जारी कर समाचारपत्रों के माध्यम से जागरूकता फैलाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement