Advertisement
मगध की संस्कृति में गहरी पैठ रखने वाले पांच शिक्षक जायेंगे दिल्ली, गूंजेंगी मगध संस्कृति की खूबियां
गया: केंद्र सरकार देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सेमिनार का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर मगध क्षेत्र को भी तवज्जो दिया गया है. सेमिनार में मगध की सांस्कृतिक खुबियों से रू-ब-रू कराने का काम जिले के हाइस्कूल के शिक्षक करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में उन्हें केंद्र […]
गया: केंद्र सरकार देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सेमिनार का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर मगध क्षेत्र को भी तवज्जो दिया गया है. सेमिनार में मगध की सांस्कृतिक खुबियों से रू-ब-रू कराने का काम जिले के हाइस्कूल के शिक्षक करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में उन्हें केंद्र सरकार क्षेत्र की गौरवान्वित संस्कृति के उत्थान के लिए पाठ भी पढ़ायेगी.
राज्य शिक्षा निदेशालय ने केंद्र सरकार की चिट्ठी का हवाला देते हुए जिले के शिक्षा विभाग से पांच शिक्षकों की सूची मांगी है. ये पांच शिक्षक वही होंगे जिन्हें मगध क्षेत्र की संस्कृति में गहरी पैठ है. साथ ही वे इसके विकास के लिए संघर्षरत हैं. ऐसे शिक्षकों की सूची एक सप्ताह के भीतर मांगी गयी है. बताया गया है कि सूची में शामिल पांच शिक्षकों को दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित होनेवाले सेमिनार में भाग लेना होगा.
उन्हें संस्कृति संरक्षण व संवर्द्धन की सीख दी जायेगी. बताया जायेगा कि बच्चों को संस्कृति के बारे किस रूप में बताया जाना है और इसके लिये स्कूल स्तर पर किस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति की मूलभूत जानकारी हो सके. साथ ही वे अपनी संस्कृति के उत्थान के लिए भविष्य में अग्रसर हो सकें. केंद्र सरकार की ओर से भेजी गयी चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि इस कार्य को जिला स्तर पर पूर्व में हल्के में लिया जाता रहा है. इस बार उसकी पुनरावृत्ति न हो. इस बात का हवाला देते हुए निदेशालय ने आदेश को सख्ती से पालन करने की बात कही है.
विभाग ने निदेशालय के इस आदेश को जिले के सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों को भेज दिया है. उनसे संस्कृति के जानकार शिक्षकों की सूची मांगी गयी है. सभी स्थानों से प्राप्त शिक्षकों की सूची निदेशालय को भेजी जायेगी. उसके बाद निदेशालय अपने स्तर से जिले के पांच शिक्षकों का चयन करेगी. इसके लिये उसने अपना मानक तैयार कर रखा है. उस पर खरा उतरनेवाले को ही दिल्ली के लिये भेजा जायेगा.
जिला शिक्षा अधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद का कहना है कि निदेशालय के आदेश को प्रभावी बनाये जाने के लिए आदेश जारी किये गये हैं. इस कार्य को प्रमुखता से लिये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि जुलाई में केंद्र सरकार की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement